के पोप बैंड बीटीसी सदस्य सुगा ने प्रशंसकों से उनकी सेहत की चिंता नहीं करने को कहा

By भाषा | Updated: December 27, 2021 18:50 IST2021-12-27T18:50:20+5:302021-12-27T18:50:20+5:30

Pop band BTC member Suga tells fans not to worry about his health | के पोप बैंड बीटीसी सदस्य सुगा ने प्रशंसकों से उनकी सेहत की चिंता नहीं करने को कहा

के पोप बैंड बीटीसी सदस्य सुगा ने प्रशंसकों से उनकी सेहत की चिंता नहीं करने को कहा

मुंबई, 27 दिसंबर कोरोना वायरस से संक्रमित ‘के पोप’ बैंड ‘बीटीएस’ सदस्य सुगा ने सोमवार को कहा कि वह ठीक हैं और ‘एआरएमवाई’ के सदस्य उनकी सेहत को लेकर चिंतित नहीं हों। तीन दिन पहले वह संक्रामक रोक से ग्रस्त पाए गए थे।

28 वर्षीय सुगा पृथक-वास के दौरान संक्रमित पाए गए थे। अमेरिका से दक्षिण कोरिया लौटने के बाद बृहस्पतिवार को उनकी पीसीआर जांच हुई थी जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

सुगा ने प्रशंसक समुदाय मंच ‘वेवेरसे’ पर लिखा, “ मैं ठीक हूं। फिक्र करने की जरूरत नहीं है।”

बीटीएस प्रबंधक कंपनी ‘बिग हिट एंटरटेंमेंट’ ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि सुगा ने अगस्त में अन्य सदस्यों के साथ कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक लगवा ली थी।

बयान के मुताबिक वह स्वास्थ्य अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार घर पर हैं और उनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं।

सुगा के संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद, बिग हिट एंटरटेंमेंट ने शनिवार को बताया था कि समूह के नेता आरएम और जिन भी अमेरिका से लौटने पर कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं और उनमें भी बीमारी का कोई लक्षण नहीं है। किंतु जिन में फ्लू के हल्के लक्षण हैं और वे दोनों घर पर पृथकवास में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pop band BTC member Suga tells fans not to worry about his health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे