पंडित दीनदयाल के चिंतन के केंद्र बिंदु में था गरीब : राधा मोहन सिंह
By भाषा | Updated: September 25, 2021 21:49 IST2021-09-25T21:49:54+5:302021-09-25T21:49:54+5:30

पंडित दीनदयाल के चिंतन के केंद्र बिंदु में था गरीब : राधा मोहन सिंह
लखनऊ, 25 सितंबर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश भर में बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पार्टी की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से शनिवार को जारी बयान के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश मामलों के प्रभारी राधा मोहन सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने राजधानी लखनऊ में पं. दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
इसमें कहा गया है कि पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि प्रकट की।
बयान के अनुसार प्रदेश भर में पार्टी की बूथ समितियों तथा पन्ना प्रमुखों ने बूथों पर बैठक करके पं. दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दर्शन पर चर्चा की।
प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने इस मौके पर कहा कि पंडित जी के पूरे चिंतन के केंद्र बिंदु में गरीब थे और गांव, गरीब, किसान दलित, पीड़ित, शोषित और वंचित हमारी सारी योजनाओं के केंद्र में हैं।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के समर्पित योगदान से संघर्ष के दौर से निकलकर भाजपा आज सत्ता के शिखर पर है।
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में जनसंघ की स्थापना की और 1953 में उनका देहांत हो गया और उनकी मृत्यु के बाद दीनदयाल जी के कंधों पर जनसंघ की जिम्मेदारी आई और संघर्ष करते हुए पंडित जी ने ऐसे कार्यकर्ताओं को खड़ा किया जो राष्ट्र का निर्माण कर सकें।
उन्होने कहा कि ''हम विधायक या सांसद बनाने के लिए राजनीति नहीं करते हैं बल्कि हम विधायक या सांसद इसलिए बनाते हैं कि सदन के अंदर राम मंदिर के पक्ष में हाथ खड़ा हो, अनुच्छेद 370 की समाप्ति के लिए हाथ खड़ा हो, संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में हाथ खड़ा हो।''
सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए काम करता है, ऐसे कार्यकर्ता दुनिया में कहीं नहीं मिलेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय का सपना देखा था। सात वर्षों से वही सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश मे प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति के लिए लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू हुई हैं।
उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का स्पष्ट मत था कि हमारी योजनाओं का आधार समाज के सम्पन्न नहीं, अंतिम पायदान का व्यक्ति होना चाहिए और आज उनका यह सपना साकार हो रहा है।
उन्होंने इसके साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनायी ।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने यहां अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर केजीएमयू में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 105 वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कोरोना योद्धाओं एवं कोरोना शहीदों के परिजनों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।