बिहार चुनाव की रैली में प्रधानमंत्री के भाषण को लेकर पूनावाला ने चुनाव आयोग में शिकायत की

By भाषा | Updated: November 3, 2020 22:32 IST2020-11-03T22:32:37+5:302020-11-03T22:32:37+5:30

Poonawala complained to the Election Commission about the Prime Minister's speech at the Bihar election rally | बिहार चुनाव की रैली में प्रधानमंत्री के भाषण को लेकर पूनावाला ने चुनाव आयोग में शिकायत की

बिहार चुनाव की रैली में प्रधानमंत्री के भाषण को लेकर पूनावाला ने चुनाव आयोग में शिकायत की

नयी दिल्ली, तीन नवंबर राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने मंगलवार को बिहार चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दायर की और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री चुनाव का सामुदायिक आधार पर धुव्रीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं।

पूनावाला ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने अधिवक्ता दीपाली द्विवेदी के माध्यम से चुनाव आयोग में एक शिकायत दायर की है। हालांकि, शिकायत को लेकर आयोग ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

आमतौर पर कांग्रेस की ओर झुकाव के लिए पहचाने जाने वाले पूनावाला ने शिकायत दायर कर मोदी की उन टिप्पणियों पर आपत्ति जताई है, जिनमें प्रधानमंत्री ने कथित तौर पर कहा कि ‘जंगलराज’ लाने वाले नहीं चाहते कि बिहार के लोग ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाएं।

मोदी ने मंगलवार को सहरसा में रैली के दौरान कहा, '' छठी मैया को पूजने वाली इस धरती पर, जंगलराज के साथी चाहते हैं कि भारत माता की जय श्रीराम के नारे न लगें। हमारे सामने ऐसे लोग हैं जिनका इन नारों को सुनकर पारा चढ़ जाता है।''

गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें सोरेन यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि जय श्रीराम, जय श्रीराम और भारत माता की जय का नारा सुनकर मेरा दिमाग खराब हो गया है।

Web Title: Poonawala complained to the Election Commission about the Prime Minister's speech at the Bihar election rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे