पूजा भट्ट ने शराब छोड़ने के पांच साल पूरे होने पर जश्न मनाया

By भाषा | Updated: September 28, 2021 17:18 IST2021-09-28T17:18:14+5:302021-09-28T17:18:14+5:30

Pooja Bhatt celebrates five years of quitting alcohol | पूजा भट्ट ने शराब छोड़ने के पांच साल पूरे होने पर जश्न मनाया

पूजा भट्ट ने शराब छोड़ने के पांच साल पूरे होने पर जश्न मनाया

मुंबई, 28 सितंबर अभिनेत्री-फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने मंगलवार को शराब से परहेज के पांच साल पूरे होने का जश्न मनाया । उन्होंने कहा कि शराब छोड़ने से उन्हें भावनात्मक उथल-पुथल से पार पाने में मदद मिली है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा, जिसमें बताया गया है कि शराब से दूरी कैसे उनके जीवन में बदलाव ला रही है।

भट (49) ने कहा कि वह काफी लंबे समय तक हर दिशा में प्रेम ढूंढती रहीं, लेकिन जब संयम से उनका सामना हुआ तो उन्हें इससे प्रेम हो गया।

1990 के दशक की ''डैडी'', ''दिल है की मानता नहीं'' और ''ज़ख्म'' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाने वाली भट्ट, शराब के साथ अपने संघर्ष के बारे में मुखर रही हैं।

भट्ट ने पहले कहा था कि उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया क्योंकि उन्हें लगा कि वह ''खुद नशे के जाल में फंस गई है और इससे बाहर निकलने का एकमात्र तरीका यह है कि मैं इसे स्वीकार कर लूं।''

भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उन्हें शराब से दूरी बनाए हुए लगभग पांच साल हो गए हैं और यह समय काफी संतोषजनक रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pooja Bhatt celebrates five years of quitting alcohol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे