नंदीग्राम में बूथ संख्या 7 पर मतदान अवरुद्ध नहीं हुआ: निर्वाचन आयोग

By भाषा | Updated: April 1, 2021 21:04 IST2021-04-01T21:04:09+5:302021-04-01T21:04:09+5:30

Polling was not blocked at booth number 7 in Nandigram: Election Commission | नंदीग्राम में बूथ संख्या 7 पर मतदान अवरुद्ध नहीं हुआ: निर्वाचन आयोग

नंदीग्राम में बूथ संख्या 7 पर मतदान अवरुद्ध नहीं हुआ: निर्वाचन आयोग

नयी दिल्ली, एक अप्रैल निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को पर्यवेक्षक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट की बूथ संख्या 7 पर मतदान में किसी तरह का अवरोध नहीं पैदा हुआ था।

इस सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं। उनके खिलाफ भाजपा की ओर से शुभेंदु अधिकारी चुनावी मैदान में हैं।

आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘मीडिया के कई हिस्सों में यह कवर किया गया कि नंदीग्राम विधानसभा सीट की बूथ संख्या 7 पर मुख्यमंत्री के कथित घेराव और भीड़ जमा होने के कारण मतदान की प्रक्रिया बाधित हुई।’’

उसने बताया कि पर्यवेक्षक हिमेन दास (आईएएस अधिकारी) और पुलिस पर्यवेक्षक आशुतोष रॉय (आईपीएस अधिकारी) से तत्काल मौके पर पहुंचने के लिए कहा गया था।

आयोग के अनुसार, पर्यवेक्षक की रिपोर्ट शाम चार बजकर छह मिनट पर मिली।

रिपोर्ट को उद्धृत करते हुए बयान में कहा गया, ‘‘बूथ संख्या 7 पर मतदान सुचारु रूप से चल रहा है। मुख्यमंत्री वहां करीब डेढ़ घंटे तक रहने के बाद लगभग 3.35 बजे चली गईं। इसका संज्ञान लिया जाए कि यहां पर मतदान बाधित नहीं हुआ। अब तक कुल 943 मतों में से 702 मत डाले जा चुके हैं। यहां 74 फीसदी मत हुआ।’’

पर्यवेक्षक ने कहा कि जब वह और पुलिस पर्यवेक्षक मौके पर पहुंचे तो वहां करीब 3,000 लोग थे।

रिपोर्ट में उन्होंने कहा, ‘‘अब सभी लोगों वहां से जा चुके हैं।’’

निर्वाचन आयोग ने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री की ओर से दोपहर के समय हस्तलिखित शिकायत मिली जिसके बाद इसे विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे के पास भेज दिया गया।

उन्होंने कहा कि उनसे शुक्रवार शाम छह बजे तक रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Polling was not blocked at booth number 7 in Nandigram: Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे