अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान

By भाषा | Updated: October 20, 2021 11:35 IST2021-10-20T11:35:00+5:302021-10-20T11:35:00+5:30

Polling for election of Panchayat Samiti members in Alwar and Dholpur districts | अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान

अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान

जैसलमेर, 20 अक्टूबर राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान बुधवार सुबह आठ बजे शुरू हुआ।

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजे तक 10.87 फीसद मतदान हुआ। पहले चरण में दोनों जिलों में 9,41,490 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 1,263 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रथम चरण में सात पंचायत समितियों के 153 वार्डों के लिए 683 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

अलवर और धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। दूसरे चरण के लिए 23 और तीसरे चरण के लिए 26 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 29 अक्टूबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Polling for election of Panchayat Samiti members in Alwar and Dholpur districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे