लाइव न्यूज़ :

नीमच जिले से फरार कैदियों पर सियासत गर्म, शिवराज बोले- बलात्कार के आरोपी फरार, सो रही है सरकार!

By राजेंद्र पाराशर | Updated: June 23, 2019 19:44 IST

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला और कहा कि नशे और बलात्कार के आरोपी जेल से फरार हो रहे हैं.

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश की नीमच जेल से भागे चार कैदियों को लेकर सियासत गर्मा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री ने अवैध उत्खनन के दौरान 5 मजदूरों की मौत को लेकर कहा कि नेता अफसर सब मिलकर अवैध उत्खनन में लगे हुए हैं.

भोपाल, 23 जून:मध्य प्रदेश की नीमच जेल से भागे चार कैदियों को लेकर सियासत गर्मा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला और कहा कि नशे और बलात्कार के आरोपी जेल से फरार हो रहे हैं. सरकार से अपराधी तो पकड़े नहीं जा रहे हैं, वह सो रही है. केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल का शिवराज ने बचाव करते हुए कहा कि मेरे पास इस बात के पूरे प्रमाण हैं कि घटना स्थल पर प्रबल मौजूद नहीं था.

राजधानी में आज मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात कही. उन्होंने नीमच जेल से भागे कैदियों को लेकर कहा कि नशे और बलात्कार के आरोपी फरार हो रहे हैं. वैसे भी प्रदेश में अपराधी तो पकड़े नहीं जा रहे हैं और जो अपराधी पकड़े गए हैं, वे जेल से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रही है. जेलों से कैदी भाग रहे हैं और सरकार सो रही है. 

पूर्व मुख्यमंत्री ने अवैध उत्खनन के दौरान 5 मजदूरों की मौत को लेकर कहा कि नेता अफसर सब मिलकर अवैध उत्खनन में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री था, तब कार्रवाई करता था, और लोग पकड़े जाते थे, लेकिन अब तो गठजोड़ कर अवैध उत्खनन हो रहा है और ये व्यापार खूब फल-फूल रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ की हमीदिया अस्पताल में हुई सर्जरी को लेकर शिवराज सिंह ने अपने ट्वीट पर कहा है कि मैं हर मामले में राजनीति नहीं करता हूं, मगर मैं यही कहूंगा कि मुख्यमंत्री के साथ-साथ सभी लोगों को समान रूप से वही सुविधाएं मिले जो मुख्यमंत्री को हमीदिया चिकित्सालय में इलाज के दौरान मिली हैं.

प्रहलाद पटेल के बेटे का किया बचाव

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल का भी बचाव किया. उन्होंने कहा कि नरसिंहपुर जिले में जिस घटना में प्रबल का नाम आया है, वह उस घटना स्थल पर उस दिन मौजूद ही नहीं था. शिवराज सिंह ने इस बात का दावा किया और कहा कि मेरे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं, उनके आधार पर मैं यह बात कह रहा हूं. उन्होंने प्रबल पटेल की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई है. उन्होंने पुलिस ने प्रबल को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया है, क्योंकि वह केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का बेटा है. उसकी गिरफ्तारी गलत है.

लोगों में है दहशत का माहौल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कैदियों के जेल से भागने की घटना पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. राकेश सिंह के मुताबिक कांग्रेस सरकार आने के बाद राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. लोगों में दहशत का माहौल है. उन्हें लगने लगा है कि प्रदेश में कुछ भी हो सकता है. राकेश सिंह के मुताबिक चार कैदियों में 3 नशे के कारोबार से जुड़े हैं, लेकिन सरकार को इससे कोई लेना देना नहीं है. सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में मुख्यमंत्री ने इलाज क्या करा लिया, पूरी कांग्रेस उसे प्रेरणादायक बताने में जुटी है.

दिग्विजय के भाई ने सरकार पर उठाए सवाल

नीमच जेल से भागे कैदियों को लेकर भाजपा के अलावा कांग्रेस के विधायक और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने भी अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर कहा कि नीमच जेल से कैदी भागे तो 4.30 बजे हैं, पुलिस को इस मामले की जानकारी सुबह 6.30 बजे लगी. इसमें पुलिस की मिलीभगत साफ झलकती है. यहां उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण सिंह और उनकी पत्नी द्वारा कई बार सरकार के लोकर पहले भी ट्वीट किए गए हैं, जिससे सरकार की किरकिरी हुई है. सूत्रों की माने तो लक्ष्मण सिंह भी मंत्री न बनाए जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं.

टॅग्स :मध्य प्रदेशशिवराज सिंह चौहानकमलनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा