जम्मू-कश्मीर में ये तीन लोग बीजेपी में हुए शामिल, पार्टी ने कहा- हमें मिली अब नई ताकत

By भाषा | Updated: December 9, 2019 07:34 IST2019-12-09T07:34:58+5:302019-12-09T07:34:58+5:30

जम्मू कश्मीरः भाजपा के प्रवक्ता ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अनिल गुप्ता ने नेशनल पैंथर्स पार्टी (पीएनएन) की ओर से आहूत हड़ताल को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा।

Political activist, 2 others join BJP in Jammu | जम्मू-कश्मीर में ये तीन लोग बीजेपी में हुए शामिल, पार्टी ने कहा- हमें मिली अब नई ताकत

File Photo

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एक राजनीतिक कार्यकर्ता समेत तीन व्यक्ति रविवार को यहां प्रदेश भाजपा प्रमुख रविंद्र रैना की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि राजनीतिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश परिहार, पूर्व मुख्य अभियंता भूषण लाल धर और पूर्व दंत सहायक गोपीनाथ भाजपा में शामिल हुए और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का प्रण लिया। वे सभी दछन गांव के रहने वाले हैं।

इस बीच, भाजपा के प्रवक्ता ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अनिल गुप्ता ने नेशनल पैंथर्स पार्टी (पीएनएन) की ओर से आहूत हड़ताल को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शनिवार को जम्मू बंद की विफलता विपक्ष के खोखलेपन को उजागर करती है।

भाजपा ने कहा कि 5 अगस्त के बाद (जिस दिन केंद्र ने अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया), आतंकवाद कम हो रहा है, आतंकवादी भाग रहे हैं, अलगाववादियों का दायरा सिमटा है और घाटी में शांति बनी हुई है लेकिन विपक्ष जानबूझकर इसे दमनकारी कदम के एक तौर पर दिखाना चाहता है और झूठे आरोपों के जरिए प्रशासन का मनोबल तोड़ना चाहता है।

Web Title: Political activist, 2 others join BJP in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे