राउरकेला, नौ नवंबर ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में मंगलवार को एक पुलिसकर्मी के बेटे ने कथित तौर पर एक बैंक लूट लिया। गोलीबारी में घायल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सुंदरगढ़ जिले में 23 वर्षीय युवक निजी बैंक की शाखा में कैश काउंटर पर पहुंचा और वहां से सारा पैसा लेकर बैंक से निकल गया।
पुलिस ने सूचना मिलने के दस मिनट के भीतर पता लगा लिया कि आरोपी कहां है। भागने की कोशिश में आरोपी ने पुलिस पर गोलियां चलाईं और इस दौरान जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी एक पुलिसकर्मी का बेटा है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उसके पास से लूट का पैसा बरामद कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।