अपराधी पुलिस पर गोली चलायेंगे तो पुलिस ‘हनुमान चलीसा' नहीं पढेगी- डीजीपी बिहार

By एस पी सिन्हा | Updated: February 10, 2019 07:14 IST2019-02-10T07:14:42+5:302019-02-10T07:14:42+5:30

उन्होंने यह भी कहा कि जो पुलिस के अधिकारी अच्छा काम करेंगे उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा.

Police will not shoot 'Hanuman Chalisa' if criminals shoot at police - DGP Bihar | अपराधी पुलिस पर गोली चलायेंगे तो पुलिस ‘हनुमान चलीसा' नहीं पढेगी- डीजीपी बिहार

अपराधी पुलिस पर गोली चलायेंगे तो पुलिस ‘हनुमान चलीसा' नहीं पढेगी- डीजीपी बिहार

बिहार के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि अगर अपराधी पुलिस पर गोली चलायेंगे, तो पुलिस ‘हनुमान चलीसा' नहीं पढेगी. उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने अपने कर्मियों से स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि अगर अपराधी एक गोली आप पर चलाएं, तो आप पांच गोलियों से उसका जवाब दें.

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग एक महीने में बदलाव देखेंगे. क्योंकि, अगर अपराधी एक गोली पुलिस पर चलाते हैं, तो अब पुलिस पांच गोलियां उन पर चलायेगी. पांडेय ने 31 जनवरी को पद संभाला है. उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिसकर्मियों के लिए हथियार, आयुध और वाहनों की कमी नहीं है. राज्य में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मैं खुद सभी पुलिस स्टेशन जाऊंगा.' राज्य में अपराध पर काबू पाने के लिए डीजीपी ने आम लोगों और मीडिया से सहयोग मिलने पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि ‘‘आम लोग खासतौर पर मीडिया के लोग जानते हैं कि कौन भ्रष्ट है, कौन चोर है और कौन माफिया है. लेकिन, वह इन जानकारियों को साझा करने के लिए आगे नहीं आते हैं. आप ऐसे व्यक्तियों की जानकारियां साझा करें और मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आपकी पहचान गुप्त रखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.' उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण में मीडिया पुलिसवालों का सहयोग करें, ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर नकेल कस सके. मीडिया पुलिस का पूरी तरह से सहयोग करें तो पूरे बिहार को जल्द अपराधमुक्त कर दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे जितने भी रसूख वाले क्यों न हो अपराध करके वह बच नहीं सकते. उन्होंने कहा कि थानेदार अपने इलाके का हीरो बने, आमलोगों का सम्मान करें, उनकी बातों को सुने और अपराधियों के विरुद्ध कडी से कडी कार्रवाई करें, ताकि लोगों का पुलिस पर विश्वास कायम रहे. उन्होंने लोगों से कहा कि लोग डायरेक्ट मुझे सूचना दें. उन्होंने यह भी कहा कि जो पुलिस के अधिकारी अच्छा काम करेंगे उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा.

Web Title: Police will not shoot 'Hanuman Chalisa' if criminals shoot at police - DGP Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार