मादक पदार्थ गिरोह पर छापा मारने गई पुलिस पर देसी बम से हमला

By भाषा | Updated: October 19, 2021 22:17 IST2021-10-19T22:17:00+5:302021-10-19T22:17:00+5:30

Police went to raid drug gang attacked with country bomb | मादक पदार्थ गिरोह पर छापा मारने गई पुलिस पर देसी बम से हमला

मादक पदार्थ गिरोह पर छापा मारने गई पुलिस पर देसी बम से हमला

तिरुवनंतपुरम, 19 अक्टूबर पुलिस और नारकोटिक्स प्रकोष्ठ के एक संयुक्त दल ने यहां करमना स्थित एक होटल में मंगलवार को मादक पदार्थों के संबंध में चार व्यक्तियों के एक गिरोह पर छापा मारा जिसके दौरान दो आरोपी उन पर देसी बम फेंक कर भाग निकले।

करमना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि अन्य दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिनकी उम्र 22 और 18 वर्ष है। अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के पास से दो एयर गन, एक लाइटर के आकार की बंदूक, दो तलवारें और एक चाकू बरामद किया गया।

इसके अलावा पांच किलोग्राम से अधिक गांजा, नशीली दवाइयां और आधा ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police went to raid drug gang attacked with country bomb

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे