लाइव न्यूज़ :

जोमैटो मामलाः ऑर्डर रद्द करने वाले अमित शुक्ला के खिलाफ पुलिस ने ‘एहतियातन कार्रवाई’ शुरू की

By भाषा | Updated: August 1, 2019 20:54 IST

शुक्ला ने मंगलवार की रात ट्वीट किया, ‘‘अभी-अभी मैंने जोमैटो से एक ऑर्डर रद्द किया। उन्होंने मेरा खाना गैर-हिन्दू व्यक्ति के हाथ भेजा और कहा कि वे इसे न तो बदल सकते हैं और न ही आर्डर रद्द करने पर पैसा वापस कर सकते हैं। मैंने कहा कि आप मुझे खाना लेने के लिये बाध्य नहीं कर सकते हैं। मुझे पैसा वापस नहीं चाहिये, बस ऑर्डर रद्द करो।’’

Open in App
ठळक मुद्दे मालूम हो कि मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले अमित शुक्ला ने जोमैटो से खाना मंगाया। जब शुक्ला ने देखा कि खाना पहुंचाने आया व्यक्ति मुस्लिम है, तो उसने जोमैटो से अलग डिलीवरी ब्वॉय भेजने को कहा।

जबलपुर, एक अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने आनलाइन भोजन आपूर्ति करने वाली कंपनी जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय के धर्म के कारण ऑर्डर रद्द करने वाले जबलपुर के निवासी अमित शुक्ला के खिलाफ बृहस्पतिवार को ‘एहतियातन कार्रवाई’ शुरू कर दी।

पुलिस ने जोमैटो के ग्राहक अमित शुक्ला को इस मामले में नोटिस जारी कर लिखित शपथपत्र देने को कहा है कि वह भविष्य में धार्मिक नफरत का प्रसार नहीं करेगा। जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘सिटी पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जोमैटो के खाने की डिलीवरी करने वाले व्यक्ति के धर्म के कारण ऑर्डर रद्द करने वाले अमित शुक्ला के खिलाफ आज ‘एहतियातन कार्रवाई’ शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसे निगरानी में रखा है।

सिंह ने बताया कि शुक्ला के खिलाफ ‘एहतियातन कार्रवाई’ शुरू कर दी गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि धर्म के नाम पर बवाल न हो और सामाजिक सौहार्द बना रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शुक्ला से इस मामले में लिखित शपथपत्र देने को कहा है कि वह आगे से किसी धार्मिक नफरत का प्रसार नहीं करेगा, जिससे सामाजिक एवं धार्मिक ताना-बाना खराब हो।

सिंह ने बताया कि शुक्ला ने उन संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया है, जिसमें अस्पृश्यता एवं धार्मिक सद्भावना को बिगाड़ने के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसके खिलाफ सीआरपीसी की धाराओं 107 एवं 116 के तहत कार्रवाई की है।

सिंह ने बताया कि शुक्ला को इस मामले में नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शुक्ला शहर के गढ़ा पुलिस थाने इलाके का निवासी है, इसलिए पुलिस ने इस मामले को गढ़ा पुलिस थाने को भेज दिया है। मालूम हो कि मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले अमित शुक्ला ने जोमैटो से खाना मंगाया।

जब शुक्ला ने देखा कि खाना पहुंचाने आया व्यक्ति मुस्लिम है, तो उसने जोमैटो से अलग डिलीवरी ब्वॉय भेजने को कहा। शुक्ला ने मंगलवार की रात ट्वीट किया, ‘‘अभी-अभी मैंने जोमैटो से एक ऑर्डर रद्द किया। उन्होंने मेरा खाना गैर-हिन्दू व्यक्ति के हाथ भेजा और कहा कि वे इसे न तो बदल सकते हैं और न ही आर्डर रद्द करने पर पैसा वापस कर सकते हैं। मैंने कहा कि आप मुझे खाना लेने के लिये बाध्य नहीं कर सकते हैं। मुझे पैसा वापस नहीं चाहिये, बस ऑर्डर रद्द करो।’’

उसने जोमैटो के कस्टमर केयर से की गयी बातचीत का स्क्रीनशॉट भी लगाया था और कहा था कि वह अपने वकील से इस बारे में परामर्श करेगा। जोमैटो ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘‘खाने का कोई धर्म नहीं होता है। खाना खुद ही एक धर्म है।’’ कंपनी इस रुख पर टिकी रही और डिलीवरी ब्वॉय बदलने से मना कर दिया। जोमैटो ने अपने एक ग्राहक के धार्मिक भेदभाव वाले रवैए का जिस तरह से मुकाबला किया है, उसको सोशल मीडिया पर खूब समर्थन मिल रहा है।

टॅग्स :मध्य प्रदेशसोशल मीडिया
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा