मुजफ्फनगर (उप्र), 17 नवंबर उत्तर प्रदेश के उमेरपुर गांव में भूमि पर कथित तौर पर कब्जा करने वाले लोगों को हटाने के लिए पुलिस के लाठियां भांजने पर छह महिलाओं सहित 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घटना बुढ़ाना थाना क्षेत्र में मंलगवार को हुई, जब पुलिस ने जमीन के एक हिस्से पर कब्जा करने वाले कुछ लोगों को हटाने के लिए कथित तौर पर लाठियां चला दी।
विवादित जमीन लगभग 20 साल पहले यूसुफ नाम के एक व्यक्ति ने खरीदी थी, लेकिन तहसील के रिकॉर्ड में उसका पंजीकरण नहीं कराया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।