युवक को पेशाब पीने पर मजबूर करने वाला पुलिस उप निरीक्षक निलंबित
By भाषा | Updated: December 8, 2021 16:14 IST2021-12-08T16:14:39+5:302021-12-08T16:14:39+5:30

युवक को पेशाब पीने पर मजबूर करने वाला पुलिस उप निरीक्षक निलंबित
बेगलुरु, आठ दिसंबर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और उसे पेशाब पीने के लिये मजबूर करने वाले पुलिस के एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उप निरीक्षक हरीश के. एन. को विभागीय जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है । हरीश के खिलाफ कर्त्तव्य में लापरवाही बरतने और मामला दर्ज नहीं करने का आरोप है ।
उपनिरीक्षक ने कुछ दिन पहले 23 वर्षीय तौसीफ को कथित तौर पर पेशाब पीने के लिये मजबूर किया था जिसके बाद ब्यातरयानपुरा इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया ।
इलाके में व्याप्त तनाव और तौसीफ के रिश्तेदार की शिकायत पर उपनिरीक्षक के खिलाफ जांच शुरू की गयी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।