किशोरी के अपहरण और कथित दुष्‍कर्म के आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा

By भाषा | Updated: December 6, 2020 14:51 IST2020-12-06T14:51:44+5:302020-12-06T14:51:44+5:30

Police sent to jail for the kidnapping and alleged rape of a teenager | किशोरी के अपहरण और कथित दुष्‍कर्म के आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा

किशोरी के अपहरण और कथित दुष्‍कर्म के आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा

बलिया (उप्र) छह दिसंबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोलह साल की किशोरी का अपहरण कर कथित रूप से बलात्कार का मामला सामने आया है । पुलिस ने किशोरी को बरामद करने के साथ ही आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

जिले के भीमपुरा थाना के प्रभारी शिवमिलन ने रविवार को बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली सोलह साल की किशोरी का गत तीन दिसम्बर को मनीष कुमार नामक 17 वर्षीय किशोर ने शादी का झांसा देकर अपहरण कर लिया और उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में मनीष के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार को किशोरी को बरामद करने के साथ ही आरोपी मनीष को थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police sent to jail for the kidnapping and alleged rape of a teenager

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे