पुलिस ने किशोरी और लड़के को उनके अभिभावकों से मिलाया

By भाषा | Updated: September 13, 2021 18:22 IST2021-09-13T18:22:17+5:302021-09-13T18:22:17+5:30

Police reunites teenager and boy with their parents | पुलिस ने किशोरी और लड़के को उनके अभिभावकों से मिलाया

पुलिस ने किशोरी और लड़के को उनके अभिभावकों से मिलाया

पालघर, 13 सितंबर पालघर जिले में 17 वर्षीय एक किशोरी और 11 वर्षीय एक लड़का क्रमश: दहानू और नालासोपारा रेलवे स्टेशनों पर घूमते पाये गए और दोनों को उनके माता-पिता के साथ मिला दिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वसई रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टिटवाला के बनेली गांव की रहने वाली किशोरी अपने माता-पिता से झगड़े के बाद घर से भाग गई थी और शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को उसे दहानू प्लेटफॉर्म पर देखा गया।

उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को नालासोपारा स्टेशन के आसपास घूमते पाये गए लड़के ने पुलिस को बताया कि वह मानखुर्द में अपने घर से भाग गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police reunites teenager and boy with their parents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे