अलीगढ़ में मानव तस्करों के कब्जे से पुलिस ने छह बच्‍चों को छुड़ाया, गिरोह के 16 गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 26, 2021 14:27 IST2021-07-26T14:27:47+5:302021-07-26T14:27:47+5:30

Police rescues six children from the possession of human smugglers in Aligarh, 16 of the gang arrested | अलीगढ़ में मानव तस्करों के कब्जे से पुलिस ने छह बच्‍चों को छुड़ाया, गिरोह के 16 गिरफ्तार

अलीगढ़ में मानव तस्करों के कब्जे से पुलिस ने छह बच्‍चों को छुड़ाया, गिरोह के 16 गिरफ्तार

अलीगढ़ (उप्र) 26 जुलाई अलीगढ़ पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई ने रविवार रात भर चले अभियान में अलीगढ़ और गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों से पिछले कुछ सप्ताह में अगवा किए गए छह बच्चों को छुड़ाया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अलीगढ़ शहर और आसपास के इलाकों में रविवार रात भर छापेमारी कर रैकेट में शामिल एक अंतर्जनपदीय गिरोह के 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने पत्रकारों को बताया कि कल शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना महुआ खेड़ा के बोर्ना गांव में एक चौराहे के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि चार अपहृत बच्चे इस समय गंगा नगर कॉलोनी के एक घर में रखे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत छापा मारा कर चारों बच्चों को बरामद किया। नैथानी ने बताया कि इसके अलावा दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के करीब एक और घर से दो और बच्चे बरामद किए गए। गिरफ्तार लोगों में गिरोह का सरगना दुर्योधन, अनिल, शुभम, धर्मवीर, आकाश, संजय गोयल और दस अन्य स्टाफ शामिल हैं। आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police rescues six children from the possession of human smugglers in Aligarh, 16 of the gang arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे