तेलंगाना में अपहृत व्यक्ति को पुलिस ने छुड़ाया

By भाषा | Updated: August 8, 2021 18:30 IST2021-08-08T18:30:23+5:302021-08-08T18:30:23+5:30

Police rescues kidnapped man in Telangana | तेलंगाना में अपहृत व्यक्ति को पुलिस ने छुड़ाया

तेलंगाना में अपहृत व्यक्ति को पुलिस ने छुड़ाया

हैदराबाद, आठ अगस्त पुलिस ने एक व्यक्ति को रविवार सुबह अपहर्ताओं के चंगुल से बचा लिया जिसका निर्मल जिले में स्थित उसके घर से कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने इसके साथ ही कम से कम पांच अपहर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि भूमि एवं भवन संबंधी कारोबार करने वाले व्यक्ति का एक अपार्टमेंट परिसर स्थित उसके घर से दो कारों में पहुंचे पांच व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया। इसने कहा कि प्रारंभिक जांच के आधार पर यह पता चला है कि अपहरण वित्तीय विवाद को लेकर किया गया।

इस संबंध में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद, पुलिस टीमों ने जांच की और दो कारों का पीछा किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उक्त वाहनों को टोल प्लाजा पर रोककर अपहृत व्यक्ति को बचा लिया तथा पांच अपहर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

स्थानीय टीवी चैनलों पर प्रसारित एक वीडियो में पांच व्यक्ति एक व्यक्ति को पकड़कर एक एस्केलेटर से निकलते दिखाई दिए।

अपार्टमेंट में मौजूद एक चश्मदीद ने कहा कि पांचों व्यक्ति जबरन उस व्यक्ति को ले गए और जब उन्होंने टोका तो उन्होंने जवाब दिया "क्या आप पैसे देंगे?"

पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police rescues kidnapped man in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे