पूर्व केन्द्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस को तीसरे संदिग्ध की तलाश

By भाषा | Updated: July 9, 2021 17:20 IST2021-07-09T17:20:18+5:302021-07-09T17:20:18+5:30

Police looking for third suspect in murder case of ex-Union minister's wife | पूर्व केन्द्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस को तीसरे संदिग्ध की तलाश

पूर्व केन्द्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस को तीसरे संदिग्ध की तलाश

नयी दिल्ली, नौ जुलाई दिल्ली पुलिस की टीमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत पी रंगराज कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम की हत्या के मामले में तीसरे संदिग्ध को पकड़ने के लिये छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि किट्टी की मंगलवार को दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में स्थित घर में लूट की कोशिश में हत्या कर दी गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तार किये गए दो लोगों राजू (24) और राकेश (34) को बृहस्पतिवार को दो दिन की रिमांड पर लिया है।

पुलिस ने कहा कि मामले में तीसरे संदिग्ध सूरज को पकड़ने के लिए राजस्थान और राष्ट्रीय राजधानी व उसके आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। संदेह है कि वह सोने के आभूषण लूटकर उन्हें बेचने के लिये जयपुर भाग गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ''हमने तीन टीमों को तैनात किया है जो सूरज का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। आखिरी बार उसके राजस्थान में जयपुर के पास होने के बारे में पता चला था। बाद में उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। तकनीकी निगरानी टीम भी उसका पता लगाने में जुटी है।''

पुलिस ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान वित्तीय संकट और पैसों के लालच के चलते तीनों लोगों को हत्या और डकैती को अंजाम देने की सूझी, जिसकी वे एक महीने से योजना बना रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police looking for third suspect in murder case of ex-Union minister's wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे