पुलिस ने के. सुंदर का बयान दर्ज किया

By भाषा | Updated: June 6, 2021 21:46 IST2021-06-06T21:46:44+5:302021-06-06T21:46:44+5:30

Police K. Sunder's statement recorded | पुलिस ने के. सुंदर का बयान दर्ज किया

पुलिस ने के. सुंदर का बयान दर्ज किया

कासरगोड, छह जून केरल पुलिस ने प्रदेश भाजपा प्रमुख के. सुरेंद्रन के खिलाफ विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार रहे के. सुंदर का बयान रविवार को दर्ज किया। सुंदर को पार्टी कार्यकर्ताओं ने अप्रैल में हुए राज्य विधानसभा चुनाव से उम्मीदवारी वापस लेने के लिए कथित तौर पर धमकाया था।

कासरगोड जिला पुलिस प्रमुख द्वारा बडियादुक्का पुलिस को इस मामले में मामला दर्ज करने का निर्देश देने के बाद बयान दर्ज किया गया है।

जिले के मंजेश्वरम निर्वाचन क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार और सुरेंद्रन के हमनाम सुंदर ने 22 मार्च को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था, जिससे भाजपा प्रमुख को बढ़त मिली थी। सुरेंद्रन हालांकि चुनाव हार गए थे।

माना जाता है कि दोनों के नामों की समानता के चलते सुंदर को 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में निर्वाचन क्षेत्र में 467 वोट हासिल करने में मदद मिली थी, जिसमें सुरेंद्रन आईयूएमएल उम्मीदवार पी बी अब्दुल रज्जाक से सिर्फ 89 मतों से हार गए थे।

पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने सुंदर का बयान दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें नामांकन पत्र वापस लेने की धमकी दी थी। साथ ही, उन्होंने कहा कि उन्हें पैसे की पेशकश की गई थी और उन्होंने वह स्वीकार कर लिया था।’’

उन्होंने कहा कि सुंदर के इस बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें नामांकन वापस लेने की धमकी दी थी।

इस बीच सुंदर ने टेलीविजन चैनलों को बताया कि उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के एक दिन बाद भाजपा कार्यकर्ता उनके घर पहुंचे थे और उन्हें उम्मीदवारी वापस लेने की धमकी दी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे नामांकन पत्र दाखिल करने के एक दिन बाद, भाजपा कार्यकर्ता मेरे पास आए थे और मुझसे नामांकन वापस लेने के लिए कहा था। उन्होंने मुझे राशि नकद दी।’’

सुंदर उम्मीदवारी वापस लेने के अलावा भाजपा में शामिल हो गए थे।

मंजेश्वरम केरल में भाजपा के लिए उन ए-प्लस निर्वाचन क्षेत्रों में से एक था, जहां से पार्टी को राज्य विधानसभा के चुनाव में जीत की उम्मीद थी। भाजपा ने सभी आरोपों का खंडन किया है।

माकपा उम्मीदवार वी वी रमेशन ने शनिवार को कासरगोड जिला पुलिस प्रमुख से संपर्क किया था और खुलासे से संबंधित मामलों में मामला दर्ज करने की मांग की थी। वह 2021 के चुनाव में तीसरे स्थान पर आए थे।

आईयूएमएल के ए. के. एम. अशरफ ने 65,758 वोटों के साथ सीट जीत ली थी जबकि सुरेंद्रन 65,013 वोट हासिल करने में सफल रहे थे। रमेशन को 40,639 वोट मिले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police K. Sunder's statement recorded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे