लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: लॉकडाउन के बीच चूरू पुलिस ने पेश की नई मिसाल, नामी हस्तियों से ऑनलाइन करवा रही मुलाकात

By भाषा | Updated: April 25, 2020 21:04 IST

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राजस्थान की चूरू पुलिस लोगों को सकारात्मक एवं प्रेरित रखने के लिए उन्हें विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों एवं विशेषज्ञों से रूबरू करवा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस ने फेसबुक पर लाइव सेशन का यह क्रम 20 अप्रैल को शुरू किया, जो तीन मई तक चलेगा। चूरू की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा, ‘‘बंद की अवधि के दौरान लोग भावनात्मक रूप से अवसादग्रस्त हो रहे हैं।

जयपुर: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन (बंद) में लोगों को सकारात्मक एवं प्रेरित रखने के लिए राजस्थान की चूरू पुलिस ने उन्हें विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों एवं विशेषज्ञों से रूबरू कराने की पहल की है। ये हस्तियां फेसबुक के जरिए लोगों के सामने अपने अनुभव एवं विचार साझा करती हैं और लोगों को सलाह भी देती हैं। पुलिस ने फेसबुक पर लाइव सेशन का यह क्रम 20 अप्रैल को शुरू किया, जो तीन मई तक चलेगा। 

चूरू की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा, ‘‘बंद की अवधि के दौरान लोग भावनात्मक रूप से अवसादग्रस्त हो रहे हैं। उन्हें प्रेरित करना एवं उनकी सकारात्मकता को बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। समाज में सकारात्मकता भी उचित व्यवस्था कायम रखने में मदद करती है इसलिए हमने जिला पुलिस के फेसबुक पेज पर विभिन्न हस्तियों और विशेषज्ञों के लाइव सत्रों की व्यवस्था की।’’ गौतम खुद रंगमंच से जुड़ी रही हैं। चूरू में एक व्यक्ति ने इस डर से आत्महत्या कर ली थी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों को सकारात्मक बनाए रखने के लिए यह पहल शुरू की। 

गौतम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आत्मघाती कदम उठाने वाला व्यक्ति सुरक्षा गार्ड था। कोरोना वायरस महामारी के बीच उपजी नकारात्मकता के कारण वह उदास था। उसे डर था कि वह वायरस से संक्रमित है जबकि उसे संक्रमण नहीं था। उसने अवसाद और नकारात्मकता के कारण यह कदम उठाया, जो बहुत ही चिंताजनक बात है।’’ इसके बाद गौतम ने लोगों को सकारात्मक बनाए रखने के लिए उन्हें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों, हस्तियों और ऐसे लोगों से जोड़ने का फैसला किया जो उन्हें सकारात्मक रखें। 

इस पहल में ‘स्मृति’ एवं ‘फिल्मस्थान’ संगठन मदद कर रहे हैं। चूरू के जिला कलेक्टर संदेश नायक ने इस सत्र की शुरूआत की। उसके बाद पैरा ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले देवेंद्र झाझड़िया भी लोगों से ऑनलाइन रूबरू हुए। उन्होंने लोगों से बात की और लोगों को सकारात्मक एवं उर्जावान बने रहने का संदेश दिया। 

अब तक स्वास्थ्य सेवा उद्यमी प्रिया प्रकाश और मैनेजमेंट गुरु माने जाने वाले एन रघुरामन इस पहल में शामिल हो चुके हैं। फिल्मस्थान के मुदित तिवारी ने कहा, ‘‘रूहानी सिस्टर्स (गायक), कवि इकराम राजस्थानी, कलाकार गार्गी मलकानी, लेखक कुमार अजय और रंगमंच कलाकार दिनेश प्रधान के सत्र तय हो चुके हैं। और लोगों को भी इससे जोड़ा जाएगा। लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग इसे देख रहे हैं।’’

टॅग्स :कोरोना वायरसराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल