मथुरा में पुलिस पर सेल्समैन की हत्या का आरोप, ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन
By भाषा | Updated: March 31, 2021 23:50 IST2021-03-31T23:50:54+5:302021-03-31T23:50:54+5:30

मथुरा में पुलिस पर सेल्समैन की हत्या का आरोप, ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन
मथुरा, 31 मार्च उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुधवार को थाना बलदेव क्षेत्र में शराब की दुकान पर सेल्समैन की नौकरी कर रहे युवक का शव पड़ा मिलने के बाद उसके परिजन एवं गांववालों ने थाना बलदेव का घेराव किया। उनका आरोप है कि पुलिस उसे पूछताछ के नाम पर बीती शाम घर से ले गई थी और उसे मारपीट कर सड़क पर फेंक गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को नगला संजा में पुलिस के साथ बिजली बिल वसूली को गए अधिकारियों के साथ कुछ ग्रामीणों ने अभद्रता कर दी थी, जिसके बाद हुए पथराव में दारोगा धर्मेंद्र व दो सिपाही घायल हो गए थे।
मृतक की मां महेंद्री देवी का कहना है कि इसी सिलसिले में मंगलवार रात आठ बजे दरोगा धर्मेंद्र व सिपाही उनके बेटे पोहपी पुत्र रामकिशन (36) को पूछताछ के लिए निजी कार में ले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके बाद खुद पुलिस ने ही सड़क हादसे में मौत होने की जानकारी दी। उनका आरोप है कि सुबह तक पुलिस अज्ञात मानकर चल रही थी, लेकिन बाद में शिनाख्त होने का दावा करने लगी।
थाना बलदेव के नगला संजा निवासी पोहपी दिव्यांग था। वह नगला संजा में शराब की दुकान पर सेल्समैन था।
दिव्यांग की मौत से गुस्साए ग्रामीणों और परिजन ने बुधवार को थाना बलदेव का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाएं देर शाम तक धरने पर बैठी रहीं। उन्होंने पुलिस पर हत्या करके शव को सड़क पर फेंकने का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीश चंद्र ने बताया, ‘‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उसकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई है अथवा किसी अन्य कारण से। उसके आगे की कार्यवाही तय की जाएगी। लेकिन एहतियातन गांव में काफी संख्या में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।