पुलिस ने उत्तराखंड भाजपा प्रमुख को दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, कहा-गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ

By भाषा | Updated: March 23, 2021 01:12 IST2021-03-23T01:12:16+5:302021-03-23T01:12:16+5:30

Police gave 'guard of honor' to Uttarakhand BJP chief, said-this happened due to misunderstanding | पुलिस ने उत्तराखंड भाजपा प्रमुख को दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, कहा-गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ

पुलिस ने उत्तराखंड भाजपा प्रमुख को दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, कहा-गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ

देहरादून, 22 मई भाजपा की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक को सोमवार को राज्य पुलिस ने बागेश्वर में प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया, जिसके बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘‘गलतफहमी’’ की वजह से ऐसा हुआ।

बागेश्वर पहुंचने पर राज्य भाजपा प्रमुख को गार्ड ऑफ ऑनर देने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं।

कौशिक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मंत्रिमंडल में सदस्य थे और उन्हें हाल में राज्य भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) नीलेश आनंद भार्ने ने भाजपा के राज्य अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने की गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि ‘‘गलतफहमी’’ की वजह से ऐसा हुआ।

उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी हाल में ही छुट्टी से लौटे हैं और उन्हें राज्य में सरकार में हालिया बदलावों की जानकारी नहीं थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police gave 'guard of honor' to Uttarakhand BJP chief, said-this happened due to misunderstanding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे