मथुरा में पुलिस को खाली भूखंड में अवैध बूचड़खाना मिला, नौ गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 12, 2021 11:18 IST2021-07-12T11:18:45+5:302021-07-12T11:18:45+5:30

Police found illegal slaughterhouse in a vacant plot in Mathura, nine arrested | मथुरा में पुलिस को खाली भूखंड में अवैध बूचड़खाना मिला, नौ गिरफ्तार

मथुरा में पुलिस को खाली भूखंड में अवैध बूचड़खाना मिला, नौ गिरफ्तार

मथुरा, 12 जुलाई उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के भूतेश्वर इलाके में खाली जमीन पर अवैध बूचड़खाना मिलने के बाद नौ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने हिन्दू महासभा के गौरक्षक दल की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके से 30 किलोग्राम गोश्त, कुल्हाड़ी, मांस काटने में इस्तेमाल धारदार हथियार, बिक्री के लिए इस्तेमाल की जाने वाली माप-तौल की सामग्री बरामद किए हैं। इस संबंध में गिरफ्तार नौ लोगों के खिलाफ ‘उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम’ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम के प्रमुख कृष्णानगर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी प्रभारी राकेश यादव ने बताया, ‘‘पकड़े गए लोगों में कोतवाली क्षेत्र के सुखदेव नगर के इरसाद, सलीम, मिराज मोहम्मद, शाहिद, आजाद, आस मोहम्मद निवासी ज्योति नगर, मान सिंह निवासी अम्बेडकर नगर, भूरा निवासी दरेसी रोड, थाना गोविंद नगर एवं गुलफाम निवासी व्यापारियान मोहल्ला, थाना शेरगढ़ शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police found illegal slaughterhouse in a vacant plot in Mathura, nine arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे