मथुरा में पुलिस ने नाकाम की ट्रक लूटने की कोशिश, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, तीन फरार

By भाषा | Updated: October 31, 2021 22:36 IST2021-10-31T22:36:17+5:302021-10-31T22:36:17+5:30

Police foiled an attempt to rob a truck in Mathura, one miscreant injured in encounter, three absconding | मथुरा में पुलिस ने नाकाम की ट्रक लूटने की कोशिश, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, तीन फरार

मथुरा में पुलिस ने नाकाम की ट्रक लूटने की कोशिश, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, तीन फरार

मथुरा, 31 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश पकड़ा गया, जबकि उसके तीन अन्य साथी फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया कि रविवार तड़के जब छाता कोतवाली के दरोगा योगेश नागर एवं सिपाही प्रीत कुमार गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें मोटरसायकिल पर चार लोग दिखाई दिए। पूछताछ करने पर मोटरसायकिल सवार लोगों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में चलाई गई गोली से साकिर घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि वे लोग वहां किसी ट्रक को लूटने आए थे, लेकिन गश्ती दल की नजर में आने से भेद खुल गया। उसने अपने तीनों अन्य साथियों की पहचान बता दी है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police foiled an attempt to rob a truck in Mathura, one miscreant injured in encounter, three absconding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे