भरतपुर से सांसद रंजीता कोली को फोन पर धमकी देने वाला पुलिस हिरासत में

By भाषा | Updated: August 2, 2021 21:23 IST2021-08-02T21:23:08+5:302021-08-02T21:23:08+5:30

Police custody for threatening Bharatpur MP Ranjita Koli over phone | भरतपुर से सांसद रंजीता कोली को फोन पर धमकी देने वाला पुलिस हिरासत में

भरतपुर से सांसद रंजीता कोली को फोन पर धमकी देने वाला पुलिस हिरासत में

भरतपुर (राजस्थान), दो अगस्त भरतपुर पुलिस ने स्थानीय सांसद रंजीता कोली को कथित रूप से फोन पर धमकी देने वाले एक व्यक्ति को सोमवार को हिरासत में लिया।

दिल्ली जा रही भाजपा सांसद को आज रास्ते में एक व्यक्ति ने मोबाइल पर फोन किया और कथित रूप से उन्हें धमकी दी। इसकी सूचना भरतपुर पुलिस को दी गई, जिसने कार्रवाई करते हुए भुसावर कस्बे के निवासी आरोपी महेन्द्र कोली को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी कोली ने बताया कि वह नशे में था और क्षेत्र में सांसद द्वारा काम नहीं कराए जाने से नाराज होकर उसने फोन कॉल किया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है और सांसद की शिकायत के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। सांसद से औपचारिक की शिकायत मिलने की प्रतीक्षा है।

गौरतलब है कि इससे पहले मई में कोली के वाहन पर कुछ असामाजिक तत्वों ने उस समय हमला कर दिया था जब वह रात में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जा रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police custody for threatening Bharatpur MP Ranjita Koli over phone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे