कानपुर और वाराणसी में अब पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू

By भाषा | Updated: March 26, 2021 00:38 IST2021-03-26T00:38:53+5:302021-03-26T00:38:53+5:30

Police commissionerate system now implemented in Kanpur and Varanasi | कानपुर और वाराणसी में अब पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू

कानपुर और वाराणसी में अब पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू

लखनऊ, 25 मार्च उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कानपुर और वाराणसी जिलों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने की मंजूरी दे दी है। इसका उददेश्य पुलिस को और अधिक शक्तियां प्रदान करना है।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

प्रदेश सरकार ने पिछले साल जनवरी में राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की थी और अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी की तैनाती आयुक्त के तौर पर की गई थी।

इस प्रणाली से पुलिस अधिकारियों को मजिस्ट्रेट स्तर की शक्तियां सहित कई अन्य अधिकार मिल जाते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कानपुर कमिश्नरेट के अंतर्गत 34 पुलिस थाने होंगे, जबकि कानपुर (आउटर) में 11 थाने होंगे।

इसी तरह, वाराणसी कमिश्नरेट के अंतर्गत 18 पुलिस थाने होंगे जिनमें से एक-एक थाना महिला एवं पर्यटकों के लिए रहेगा जबकि वाराणसी (ग्रामीण) में 10 थाने होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police commissionerate system now implemented in Kanpur and Varanasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे