पुलिस ने एमसीडी कर्मी बन चोरों को पकड़ा

By भाषा | Updated: September 29, 2021 18:45 IST2021-09-29T18:45:25+5:302021-09-29T18:45:25+5:30

Police caught thieves by becoming MCD personnel | पुलिस ने एमसीडी कर्मी बन चोरों को पकड़ा

पुलिस ने एमसीडी कर्मी बन चोरों को पकड़ा

नयी दिल्ली, 29 सितंबर पुलिस की एक टीम ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कर्मी बनकर चोरी के एक मामले में संलिप्तता के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान नितिन (25), अनूप (24), इरफान (26) और आशू (24) के तौर पर हुई है। उन्होंने दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालकाजी इलाके में 18 सितंबर को एक घर में चोरी की थी। इसके अलावा आरोपियों से चोरी के सोने व चांदी के गहने खरीदने के आरोप में महरौली के जौहरी बिदेश हलदर (28) को गिरफ्तार किया गया है।

इन गिरफ्तारियों के साथ ही पुलिस ने चोरी के जेवरात और घर का दरवाज़ा तोड़ने में इस्तेमाल उपकरणों को बरामद कर लिया है।

कालकाजी निवासी ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह 18 सितंबर को सुबह अपने पति के साथ दफ्तर चली गई थीं और शाम को जब लौटी तो घर का मुख्य दरवाजा खुला था और उनके जेवर गायब थे।

दक्षिणपूर्व दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ईशा पांडे ने कहा कि घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया और घटना के दिन चार लोगों को एक पॉली बैग लेकर घूमते देखा गया।

डीसीपी ने कहा कि उन्हें शिकायतकर्ता का बैग ले जाते देखा गया। उन्होंने कहा कि इलाके के अन्य कैमरों की सीसीटीवी फुटेज में आरोपी रविदास मार्ग से एक ऑटो-रिक्शा लेते हुए दिखाई दिए।

पांडे ने कहा कि ऑटो रिक्शा चालक से पूछताछ की गई। उसने पुलिस को बताया कि उसने उन्हें महरौली में छोड़ा था। बाद में सूत्रों के माध्यम से, पुलिस को पता चला कि वे लोग अंबेडकर कॉलोनी स्थानांतरित हो गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए, कालकाजी थाने की एक टीम एमसीडी कर्मचारी बनकर घनी आबादी वाले अंबेडकर नगर कॉलोनी में संदिग्ध के घर की जांच करने पहुंची और आरोपी नितिन को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद उसके साथियों को पकड़ लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police caught thieves by becoming MCD personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे