गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई शुरू की

By भाषा | Updated: February 4, 2021 00:44 IST2021-02-04T00:44:29+5:302021-02-04T00:44:29+5:30

Police begin action against fake post on social media in Republic Day violence case | गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई शुरू की

गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई शुरू की

नयी दिल्ली, तीन फरवरी दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान धर्मेंद्र सिंह के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को लाल किले पर धार्मिक झंडा लहराने में उसकी भूमिका का पता लगाया जा रहा है।

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा भड़कने के संबंध में सोशल मीडिया मंचों पर विभिन्न कथित ''फर्जी पोस्ट'' करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार मामले दर्ज किये हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, राजस्थान के चुरु जिले के निवासी ओम प्रकाश धेतरवाल (29) को 200 पुलिसकर्मियों के इस्तीफे की फर्जी खबर के साथ कथित रूप से पुरानी वीडियो साझा करने के लिये गिरफ्तार किया गया है। ऐसी ही फर्जी खबरें पोस्ट करने के आरोप में राजस्थान के भरतपुर से एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस की साइबर इकाई ने चार मामले दर्ज किये हैं।

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंचों से ''निहित स्वार्थों वाले लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर किये गए दुष्प्रचार'' से संबंधित पोस्ट हटाने के लिये कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police begin action against fake post on social media in Republic Day violence case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे