होटल कारोबारी से कार लूट मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 19, 2021 14:00 IST2021-07-19T14:00:13+5:302021-07-19T14:00:13+5:30

Police arrested three miscreants in car robbery case from hotelier | होटल कारोबारी से कार लूट मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

होटल कारोबारी से कार लूट मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 19 जुलाई नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में 3 जुलाई को हुई होटल कारोबारी से बीएमडब्ल्यू कार लूट मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-47 में रहने वाले होटल संचालक अमनदीप से हथियारबंद बदमाशों ने सेक्टर-101 के पास से तीन जुलाई को उनकी बीएमडब्ल्यू कार लूट ली थी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर पंजाब के फिरोजपुर निवासी नितिन कुमार, संदीप उर्फ काका तथा राहुल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से लूटी हुई बीएमडब्ल्यू कार, दिल्ली से चोरी की हुई एक आई-20 कार, पिस्टल, कारतूस आदि बरामद हुए हैं।

अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि नितिन पंजाब के जनपद फिरोजपुर का शातिर बदमाश है। इसने फिरोजपुर के कुख्यात गैंगस्टर साजन माली के ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चलाई थी। माली के ऊपर जानलेवा हमला करने के बाद नितिन अपने साथियों के संग दिल्ली आ गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police arrested three miscreants in car robbery case from hotelier

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे