पुलिस ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में किशोर को पकड़ा
By भाषा | Updated: March 6, 2021 13:22 IST2021-03-06T13:22:04+5:302021-03-06T13:22:04+5:30

पुलिस ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में किशोर को पकड़ा
फतेहपुर (उप्र), छह मार्च उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र की पुलिस ने 15 साल की नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने के आरोप में शनिवार की सुबह दसवीं कक्षा के 16 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार किया है ।
हथगाम थाने के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह ने शनिवार को बताया कि एक व्यक्ति द्वारा शुक्रवार को दर्ज करवाई प्राथमिकी में कहा है कि कथित दुष्कर्म की यह घटना तीन फरवरी की है जब पीड़िता स्कूल से वापस लौट रही थी।
उन्होंने बताया कि पीड़िता को जंगल के रास्ते लौटते समय उसके ही स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले तथा उसके पड़ोसी 16 वर्षीय छात्र ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ कथित दुष्कर्म किया । पीड़िता के परिजनों ने घटना की प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज करवाई है।
सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी नाबालिग छात्र को पकड़ लिया गया है और आज उसे किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।