पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार करके शराब और गांजा बरामद किया

By भाषा | Updated: December 9, 2020 16:39 IST2020-12-09T16:39:40+5:302020-12-09T16:39:40+5:30

Police arrested six people and seized liquor and cannabis | पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार करके शराब और गांजा बरामद किया

पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार करके शराब और गांजा बरामद किया

नोएडा, नौ दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से शराब और गांजा बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान सेक्टर 62 के पास से प्रहलाद तथा अभिषेक नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने दो पेटी हरियाणा मार्का शराब तथा एक किलो गांजा बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग काफी दिनों से मादक पदार्थ बेचने के धंधे में लिप्त हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर 8 के पास से अजय नामक एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 50 बोतल शराब बरामद की।

उन्होंने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस ने बंटी और भूरा नामक दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 पेटी हरियाणा मार्का शराब तथा सोनू नामक एक युवक को गिरफ्तार कर करीब 300 ग्राम गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि नॉलेज पार्क पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से शराब बरामद की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police arrested six people and seized liquor and cannabis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे