नोएडा में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: February 18, 2021 11:52 IST2021-02-18T11:52:33+5:302021-02-18T11:52:33+5:30

Police arrested four miscreants in Noida | नोएडा में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया

नोएडा में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया

नोएडा, 18 फरवरी नोएडा पुलिस ने बुधवार रात को गश्त के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से लूट के दो मोबाइल फोन, अवैध हथियार, स्कूटी बरामद की। इन बदमाशों ने एनसीआर क्षेत्र में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करना स्वीकार किया है।

थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया, ‘‘बीती रात को गश्त पर निकली थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 101 के पास से साजिद तथा साबिर नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे हुए दो मोबाइल फोन, लूट में प्रयोग होने वाली स्कूटी तथा अवैध हथियार बरामद किया है।’’

उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात को इन बदमाशों ने सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन के पास से विजय कुमार नामक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूटा था। यह बदमाश सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की तथा देर रात इन्हें गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातें करना स्वीकार की है।

थाना सेक्टर 49 पुलिस ने केंद्रीय विहार के पास से दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक देसी तमंचा व चाकू बरामद किया है।

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया, ‘‘केंद्रीय विहार के पास से वंश यादव निवासी बिसरख तथा भगवान स्वरूप निवासी बिसरख को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों बदमाश लूटपाट की फिराक में घूम रहे थे। बदमाशों ने लूटपाट व चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police arrested four miscreants in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे