दिल्ली के बेगमपुर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 2, 2021 19:50 IST2021-04-02T19:50:59+5:302021-04-02T19:50:59+5:30

Police arrest two notorious criminals after encounter in Begumpur, Delhi | दिल्ली के बेगमपुर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली के बेगमपुर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली, दो अप्रैल दिल्ली के बेगमपुर इलाके में शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के बाद हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती के मामलों में वांछित दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने दावा किया है महेश उर्फ भोली और मोहित उर्फ दीपक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास, कार चोरी, लूटपाट के पांच मामलों की गुत्थी सुलझा ली।

पुलिस ने बताया कि नरेला पुलिस थाने ने महेश 70 से ज्यादा अपराध के मामलों में शामिल रहा है। वहीं, उसका सहयोगी मोहित 25 से ज्यादा मामलों में शामिल रहा है। पिछले साल जेल से निकलने के बाद दोनों ‘कुख्यात’ चोर फिर से अपराध के रास्ते पर चल पड़े थे।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को इन दोनों के रोहिणी के हेलीपैड रोड के जरिए रोहतक जाने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने बृहस्पतिवार को इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी को रोककर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन दोनों ने पिस्तौल निकाल ली और पुलिस कर्मियों पर पांच गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार के बुलेटप्रूफ जैकेट पर दो गोलियां लगीं। वहीं, एक अन्य गोली हेड कांस्टेबल सचिन के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने आत्मरक्षा में तीन गोलियां चलाईं। गोली आरोपियों के पैर में लगी। इसके बाद इलाज के लिए दोनों को निकट के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। उनके पास से एक मोटरसाइकिल, दो पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किये गए। आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police arrest two notorious criminals after encounter in Begumpur, Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे