सरायकेला में पुलिस ने पौने तीन लाख की ब्राउन शुगर के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया
By भाषा | Updated: December 13, 2020 21:13 IST2020-12-13T21:13:13+5:302020-12-13T21:13:13+5:30

सरायकेला में पुलिस ने पौने तीन लाख की ब्राउन शुगर के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया
सरायकेला, 13 दिसंबर सरायकेला पुलिस ने रविवार को सरायकेला-खरसावां जिले की आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की रहने वाली नगमा खातून उर्फ लाली नामक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 60 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की।
सरायकेला जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्सी ने बताया कि पकड़ी गयी महिला तस्कर की गतिविधियों पर संदेह होने के बाद उसकी तलाशी ली गई। जांच के दौरान उसके पास से 60 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई जिसकी बाजार में कीमत दो लाख 70 हजार रुपये आंकी गयी है।
उन्होंने बताया कि जितनी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद हुई है उससे 700-800 पुड़िया बनती है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में कई बड़े मादक द्रव्य तस्करों की गिरफ्तारी के बाद नये तस्कर इस धंधे में उभरने की कोशिश कर रहे हैं। महिला से पूछताछ हो रही है कि वह ब्राउन शुगर को कहां-कहां सप्लाई करती थी।
उन्होंने बताया कि जिले में तस्करों की बढ़ी सक्रियता के बाद पिछले दिनों ही जिला पुलिस ने कुख्यात तस्कर डॉली परवीन को गिरफ्तार किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।