PMC Bank घोटालाः RBI ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर किया विस्तृत हलफनामा, बताया क्या उठाए खाताधारकों के लिए कदम 

By रामदीप मिश्रा | Published: November 19, 2019 02:36 PM2019-11-19T14:36:37+5:302019-11-19T14:36:37+5:30

पीएमसी बैंक घोटाला मामले में आरबीआई ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक विस्तृत हलफनामा दायर किया और याचिकाकर्ताओं को भी हलफनामा कॉपी प्रदान की है, जिसमें ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया गया है।

PMC Bank matter: RBI filed a detailed affidavit in bombay high court | PMC Bank घोटालाः RBI ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर किया विस्तृत हलफनामा, बताया क्या उठाए खाताधारकों के लिए कदम 

File Photo

Highlightsपंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में एक विस्तृत हलफनामा दायर कर किया है।बॉम्बे हाईकोर्ट ने RBI को एक हलफनामा दायर करने और अदालत को PMC बैंक खाताधारकों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाने के बारे में कहा था।

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में एक विस्तृत हलफनामा दायर कर किया है। बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने RBI को एक हलफनामा दायर करने और अदालत को PMC बैंक खाताधारकों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाने के बारे में कहा था।

समाचार एजेंसी एएनाआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीएमसी बैंक घोटाला मामले में आरबीआई ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक विस्तृत हलफनामा दायर किया और याचिकाकर्ताओं को भी हलफनामा कॉपी प्रदान की है, जिसमें ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया गया है। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 4 दिसंबर 2019 तय की है।

इधर, आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास कह चुके हैं कि घोटाले से जूझ रहे पीएमसी बैंक की स्थिति पर वह लगातार करीब से निगरानी रखे हुए हैं और फिलहाल बैंक का फॉरेंसिक ऑडिट किया जा रहा है। केंद्रीय बैंक ने फंसे कर्ज की जानकारी होने के बाद 23 सितंबर को पीएमसी बैंक पर निकासी की सीमा सहित कई तरह की पाबंदियां लगाई हुई हैं। 


पीएमसी बैंक में 4,335 करोड़ रूपये की अनियमितताएं सामने आने के बाद आरबीआई ने निकासी की सीमा तय करने समेत अन्य प्रतिबंध लगाए थे। रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को कुछ राहत देते हुए अपने खाते से निकासी की सीमा को बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया था। 

Web Title: PMC Bank matter: RBI filed a detailed affidavit in bombay high court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे