प्रधानमंत्री बुधवार को पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे

By भाषा | Updated: November 16, 2021 00:50 IST2021-11-16T00:50:14+5:302021-11-16T00:50:14+5:30

PM to address presiding officers' conference on Wednesday | प्रधानमंत्री बुधवार को पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री बुधवार को पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे

नयी दिल्ली, 15 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी।

पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 17 और 18 नवंबर को होगा।

वर्ष 1921 में पीठासीन अधिकारियों की पहली बैठक शिमला में हुई थी और इस खास अवसर के 100 साल पूरा होने पर पीठासीन अधिकारियों का 82वां सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश भी उपस्थित रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM to address presiding officers' conference on Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे