प्रधानमंत्री ने शिवराज से की बात, बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की

By भाषा | Updated: August 4, 2021 13:53 IST2021-08-04T13:53:53+5:302021-08-04T13:53:53+5:30

PM talks to Shivraj, reviews flood situation | प्रधानमंत्री ने शिवराज से की बात, बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री ने शिवराज से की बात, बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की

नयी दिल्ली, चार अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर राज्य के कुछ हिस्सों में आई बाढ़ से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावितों की मदद के लिए केंद्र सरकार मध्य प्रदेश की सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और स्थिति की समीक्षा की। मैं सभी की सुरक्षा की कामना करता हूं।’’

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में खासकर श्योपुर और शिवपुरी जिलों में मूसलाधार बारिश से 1,171 गांव प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दल ने अब तक बाढ़ वाले क्षेत्रों से 1,600 लोगों को बचाया है। अभी भी 200 गांवों में बाढ़ का पानी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री सिंह चौहान से बात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हालात से निपटने के लिए मध्य प्रदेश को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM talks to Shivraj, reviews flood situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे