पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त, 9.5 करोड़ से अधिक परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर

By भाषा | Updated: May 14, 2021 11:39 IST2021-05-14T11:38:06+5:302021-05-14T11:39:15+5:30

कोरोना संकट के इस दौर में किसान सम्‍मान निधि योजना की आठवीं किस्त शुक्रवार को जारी कर दी गई। पीएम मोदी ने डिजिटल तरीके से 9.5 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए।

PM releases 8th installment of financial benefit under PM-Kisan Yojana | पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त, 9.5 करोड़ से अधिक परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर

किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त पीएम मोदी ने की जारी (फोटो-एएनआई)

Highlightsपीएम मोदी ने शुक्रवार को डिजिटल तरीके से जारी की किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त 9.5 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गईवीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित हुआ कार्यक्रम, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी रहे मौजूद

नयी दिल्ली, 14 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (पीएम-किसान) के तहत वित्‍तीय लाभ की आठवीं किस्‍त जारी की। उन्होंने एक बटन दबाकर 9.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की।

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री और कई सांसद भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने किसान लाभार्थियों से बातचीत भी की।


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो चार-चार महीने की अवधि में 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिया जाता है।

यह रकम सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डाली जाती है। आज से पहले, इस योजना के तहत अब तक किसान परिवारों को 1.15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की सम्मान राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।

Web Title: PM releases 8th installment of financial benefit under PM-Kisan Yojana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे