प्रधानमंत्री ने आरएसएस विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी की जन्मशती के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की
By भाषा | Updated: November 10, 2020 23:11 IST2020-11-10T23:11:11+5:302020-11-10T23:11:11+5:30

प्रधानमंत्री ने आरएसएस विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी की जन्मशती के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की
नयी दिल्ली, 10 नवंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी की जन्मशती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्हें राष्ट्रीय उत्थान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए सदैव याद किया जाएगा।
ठेंगड़ी ने आरएसएस के प्रमुख घटक भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की थी।
मोदी ने ट्वीट किया, '' मैं दत्तोपंत ठेंगड़ी जी को उनकी जन्म शताब्दी के विशेष अवसर पर नमन करता हूं। उन्हें राष्ट्रीय प्रगति और हमारे श्रमिकों के कल्याण के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद किया जाएगा, जिन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।''
ठेंगड़ी का जन्म आज ही के दिन 1920 में महाराष्ट्र में हुआ था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।