प्रधानमंत्री ने के कामराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: July 15, 2021 12:57 IST2021-07-15T12:57:52+5:302021-07-15T12:57:52+5:30

PM pays tribute to K Kamaraj on his birth anniversary | प्रधानमंत्री ने के कामराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री ने के कामराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, 15 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे के. कामराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने राष्ट्र के विकास और सामाजिक सशक्तीकरण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

तत्कालीन मद्रास राज्य (अब तमिलनाडु) के पूर्व मुख्यमंत्री कामराज कांग्रेस के कद्दावर नेता थे जिन्होंने लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बाद में गांधी से मतभेदों के चलते कांग्रेस का विभाजन भी हो गया था।

कामराज का जन्म 1903 में हुआ था जबकि उनकी मृत्यु 1975 में हुई।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘महान के. कामराज को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि। उन्होंने राष्ट्रीय विकास और सामाजिक सशक्तीकरण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तीकरण को लेकर उनके प्रयास भारत के लोगों को आज भी प्रेरित करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM pays tribute to K Kamaraj on his birth anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे