प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मणिपुर की यात्रा पर हैं। यहां उन्होंने मणिपुर को 125 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट पोजेक्ट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इंफाल की जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर निधाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं यहां मैं खुद बीते साढ़े चार साल में करीब 30 बार नॉर्थ ईस्ट आ चुका हूं। आपसे मिलता हूं, बातें करता हूं तो एक अलग ही सुख मिलता है, अनुभव मिलता है। मुझे अफसर से रिपोर्ट नहीं मांगनी पड़ती, सीधे आप लोगों से मिलती है। ये फर्क है पहले और आज में।
आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा
- पीएम मोदी ने कहा कि जिस मणिपुर को, जिस नॉर्थ ईस्ट को नेताजी ने भारत की आज़ादी का गेटवे बताया था, उसको अब New India की विकास गाथा का द्वार बनाने में हम जुटे हुए हैं। - पीएम मोदी ने कहा कि जहां से देश को आज़ादी की रोशनी दिखी थी, वहीं से नए भारत की सशक्त तस्वीर आप सभी की आंखों में स्पष्ट दिखाई दे रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की खाद्य सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण Sawombung के FCI गोडाउन का लोकार्पण आज किया गया। 2016 में इस पर काम शुरु हुआ और हमने इसका काम पूरा करके दिखाया है।
यहां देखिए पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण-