PM मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 23, 2018 05:12 IST2018-06-23T05:12:02+5:302018-06-23T05:12:02+5:30

मोहनपुरा परियोजना की लागत 3,866.34 करोड़ रुपए है और इसके जलाशय की जल-भराव क्षमता 5730 लाख घन मीटर है। जलाशय से 1.34 लाख हेक्टेयर भूमि में रबी सिंचाई के साथ ही लगभग 400 ग्रामों में पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

pm narendra modi will visit madhya pradesh today and inaugurate may development works | PM मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

PM मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

भोपाल, 23 जून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें एक सिंचाई परियोजना और शहरी परिवहन योजना शामिल हैं। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री की प्रदेश यात्रा और विकास परियोजनाओं के लोकार्पण को अहम माना जा रहा है।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी राजगढ़ जिले की मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना और इंदौर में प्रदेश सरकार की शहरी परिवहन योजना 'सूत्र सेवा' सहित कुछ अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम आज दोपहर करीब 12 बजे भोपाल विमानतल पर पहुंचेंगे और भोपाल से मोहनपुरा और उसके बाद इंदौर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मोहनपुरा परियोजना की लागत 3,866.34 करोड़ रुपए है और इसके जलाशय की जल-भराव क्षमता 5730 लाख घन मीटर है। जलाशय से 1.34 लाख हेक्टेयर भूमि में रबी सिंचाई के साथ ही लगभग 400 ग्रामों में पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित होगी। इस परियोजना से राजगढ़ जिले के 727 ग्राम लाभान्वित होंगे।

वहीं पीएम इंदौर में 4713.75 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इंदौर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वे के विजेताओं को सम्मानित करने के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी शहरी परिवहन योजना 'सूत्र सेवा' का शुभारंभ भी करेंगे। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख से अधिक हितग्राही लाभान्वित होंगे।

इंदौर में पीएम मोदी शहरी स्वच्छ सर्वे 2018 में विजेता प्रथम तीन शहर इंदौर, भोपाल और चण्डीगढ़ के प्रतिनिधियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के दो शहर इंदौर और भोपाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 की रैकिंग को इस साल बरकरार रखा है।

बता दें कि इस कार्यक्रम में पीएम मोदी  के साथ राज्यपाल आनंदी बेन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री थावरचंद गहलोत, जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा, ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: pm narendra modi will visit madhya pradesh today and inaugurate may development works

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे