पीएम नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को जाएंगे प्रयागराज, दिव्यांगो और बुजुर्गों को वितरित करेंगे उपकरण, बनेगा रिकार्ड
By भाषा | Updated: February 28, 2020 05:53 IST2020-02-28T05:53:57+5:302020-02-28T05:53:57+5:30
इससे पहले राजकोट में एक शिविर में 18000 दिव्यांगों को उपकरण बांटे गए थे जबकि प्रयागराज में कुल 26,526 लोगों को उपकरण बांटे जाएंगे।

पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को यहां एक विशाल शिविर में 26,526 दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों को व्हील चेयर और अन्य उपकरण वितरित करेंगे। लाभार्थियों की संख्या के लिहाज से यह अब तक का सबसे बड़ा वितरण शिविर होगा। जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लाभार्थियों की संख्या के लिहाज से शिविर में एक रिकॉर्ड बनेगा।
इससे पहले राजकोट में एक शिविर में 18000 दिव्यांगों को उपकरण बांटे गए थे जबकि प्रयागराज में कुल 26,526 लोगों को उपकरण बांटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन लाभार्थियों में 16,456 वरिष्ठ नागरिक हैं जिन्हें वयोश्री योजना के तहत उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
इस शिविर में 19 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 56,000 से अधिक उपकरण वितरित किए जाएंगे। परेड ग्राउंड में होने वाले इस आयोजन के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। शिविर में वितरित किए जाने वाले उपकरणों को मिंटो पार्क में एकत्र कर रखा गया है।