'मोदी विरोधी' होते-होते लोग 'देश विरोधी' हो गए हैं: पीएम मोदी 

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 2, 2019 21:26 IST2019-03-02T21:26:15+5:302019-03-02T21:26:15+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा पार जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर हवाई हमले के असर को लेकर सरकार से सबूत मांगे हैं। वहीं, कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी नरेन्द्र मोदी की सरकार से 26 फरवरी को पाकिस्तान के जैश के आतंकी ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक का सबूत मागां है।

PM Narendra Modi says some people of our country question over army and iaf strike | 'मोदी विरोधी' होते-होते लोग 'देश विरोधी' हो गए हैं: पीएम मोदी 

'मोदी विरोधी' होते-होते लोग 'देश विरोधी' हो गए हैं: पीएम मोदी 

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के लोग मोदी विरोधी होते-होते देश विरोधी हो गए हैं। पीएम मोदी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में दो मार्च को शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा, 'मोदी विरोध करना हो तो जरूर करिए, हमारी योजनाओं में कमियां निकालिए, आपका हमेशा स्वागत है, लेकिन देश के सुरक्षा हितों का, देश के हित का विरोध मत करिए।' 

पीएम मोदी ने कहा, 'आप ये ध्यान रखिए कि मोदी विरोध की इसी जिद्द में मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकियों को, आतंक के सरपरस्तों को सहारा न मिल जाए।' पीएम मोदी ने ये बात पाकिस्तान में किए गए 26 फरवरी को किए गए एयर स्ट्राइक पर कुछ लोगों के सवाल उठाने पर कही है। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा पार जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर हवाई हमले के असर को लेकर सरकार से सबूत मांगे हैं। वहीं, कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी नरेन्द्र मोदी की सरकार से 26 फरवरी को पाकिस्तान के जैश के आतंकी ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक का सबूत मागां है।


पीएम मोदी ने कहा, 'ये बहुत दुख की बात है कि देश के कुछ विरोधी लोगों को देश की सेना पर ही भरोसा नहीं रहा है। देश के कुछ लोग सेना के शौर्य और साहस पर सवाल उठा रहे हैं?'

पीएम मोदी ने कहा, पिछले कुछ दिन में घटे घटनाक्रम ने दिखाया है कि भारत की विदेश नीति का क्या प्रभाव है। पीएम मोदी ने कहा, 'अब ये नया भारत अपने सामर्थ्य, अपने साधन, अपने संसाधनों पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ रहा है, अपनी बुनियादी कमजोरियों को दूर करने का, अपनी चुनौतियों को कम करने का प्रयास कर रहा है।' 

पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे याद है, 2014 से पहले स्टूडियो में भी चर्चा होती थी कि मोदी दुनिया में क्या चल रहा है, उसकी तो मोदी को समझ ही नहीं है, ऐसे में हमारी विदेश नीति का क्या होगा? लेकिन बीते दिनों के घटनाक्रम में आपको दिखाई दे गया होगा कि भारत की विदेश नीति का प्रभाव आज क्या है?''

Web Title: PM Narendra Modi says some people of our country question over army and iaf strike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे