पीएम मोदी अब नहीं रहे चौकीदार, कारण बताते हुए समर्थकों को भी दी नाम बदलने की सलाह

By रजनीश | Published: May 23, 2019 06:48 PM2019-05-23T18:48:36+5:302019-05-23T18:48:36+5:30

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा- सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत।  हम साथ बढ़ेंगे। हम साथ मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माम करेंगे। भारत एक बार फिर जीता।

pm narendra modi removed chowkidar from twitter lok sabha election results 2019 | पीएम मोदी अब नहीं रहे चौकीदार, कारण बताते हुए समर्थकों को भी दी नाम बदलने की सलाह

पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि भारत के लोगों ने चौकीदार बन राष्ट्र सेवा किया।

लोकसभा चुनाव के नतीजों से साफ हो रहा है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालेंगे। खुद की और पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त पीएम मोदी ने ट्वीटर हैंडल से अपने नाम से पहले चौकीदार शब्द हटा लिया है साथ ही अपने समर्थकों से भी चौकीदार शब्द हटाने के लिए कहा है।

एक ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा कि अब चौकीदार की भावना को अगले स्तर पर ले जाने का समय आ गया है। इस भावना को हर पल जिंदा रखें और भारत की प्रगति के लिए काम करना जारी रखें। मेरे ट्वीटर से चौकीदार शब्द हट रहा है लेकिन यह मेरा एक अभिन्न हिस्सा है। आप सब भी ऐसा ही करें।

पीएम मोदी ने कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत।  हम साथ बढ़ेंगे। हम साथ मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माम करेंगे। भारत एक बार फिर जीता।

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- थैंक्यू इंडिया। हमारे गठबंधन में विश्वास रखना हमें अधिक काम करने और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की ताकत देता है। मैं बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को उनके दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत के लिए सैल्यूट करता हूं। वो हमारे विकास को एजेंडे को घर-घर पहुंचाने गए।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने चौकीदार बन राष्ट्र सेवा किया। चौकीदार, भारत को जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार और बुराईयों से बचाने का शक्तिशाली प्रतीक बन गया है।

Web Title: pm narendra modi removed chowkidar from twitter lok sabha election results 2019