वीडियो: कलबुरगी में एक जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बजाया पारंपरिक ढोल, लोगों ने बजाई जमकर तालियां

By रुस्तम राणा | Published: January 19, 2023 03:44 PM2023-01-19T15:44:55+5:302023-01-19T17:09:03+5:30

यह मौका विकास परियोजनाओं के शुभारंभ का था, जहां पीएम मोदी स्टेज पर पहुंच कर नगाड़ा बजा रहे शख्स से स्टिक ली और खुद हाथ आजमाने लगे, पीएम मोदी ने अपने इस अंदाज से कलबुरगी के लोगों का दिल जीत लिया।

PM Narendra Modi plays traditional drum during a public rally in Kalaburagi district watch Video | वीडियो: कलबुरगी में एक जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बजाया पारंपरिक ढोल, लोगों ने बजाई जमकर तालियां

वीडियो: कलबुरगी में एक जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बजाया पारंपरिक ढोल, लोगों ने बजाई जमकर तालियां

Next
Highlightsयह मौका विकास परियोजनाओं के शुभारंभ का था, जहां पीएम मोदी स्टेज पर पहुंच कर नगाड़ा बजायापीएम मोदी ने अपने इस अंदाज से कलबुरगी के लोगों का दिल जीत लिया, लोगों ने जमकर तालियां बजाईं

कलबुर्गी: कर्नाटक के कलबुर्गी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा के दौरान पारंपरिक ढोल बजाते हुए नजर आए। इस दौरान लोग झूम उठे और उन्होंने तालियां भी बजाईं। दरअसल, यह मौका विकास परियोजनाओं के शुभारंभ का था, जहां पीएम मोदी स्टेज पर पहुंच कर नगाड़ा बजा रहे शख्स से स्टिक ली और खुद हाथ आजमाने लगे, पीएम मोदी ने अपने इस अंदाज से कलबुरगी के लोगों का दिल जीत लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरी कर्नाटक के पांच जिलों में घुमंतू लंबानी जनजाति के लिए ‘हक्कू पत्र’ (भूमि दस्तावेज) वितरण अभियान शुरू किया।

पीएम मोदी ने यहां के कोडेकल में सिंचाई, पेयजल और राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया, साथ ही ‘डबल इंजन’ सरकार होने के फायदे गिनाते हुए कहा कि इससे ‘दोगुना कल्याण और दोगुना विकास’ होता है। केंद्र के साथ-साथ राज्यों में भी भाजपा की सरकार बने, इसके लिए ‘डबल इंजन’ की सरकार भाजपा का प्रमुख चुनावी मुद्दा रहा है। 

कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्नाटक में मई में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है और उसने कुल 224 में से कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में प्रधानमंत्री का यह दौरा महत्वपूर्ण है। विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश अगले 25 वर्षों के नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए आगे बढ़ रहा है। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह 25 साल देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए अमृत काल हैं। प्रत्येक राज्य के लिए अमृत काल हैं। अमृत काल में हमें विकसित भारत का निर्माण करना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत विकसित तब हो सकता है जब देश का हर नागरिक, हर परिवार, हर राज्य इस अभियान से जुड़े। भारत विकसित तब हो सकता है, जब खेत में काम करने वाला किसान हो या फिर उद्योगों में काम करने वाले श्रमिक, सभी का जीवन बेहतर हो।’’ 

आजादी के 75वें वर्ष से लेकर 100वें वर्ष तक के सफर को प्रधानमंत्री अक्सर अमृत काल कह कर पुकारते हैं। पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर इसका उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने इस कालखंड में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का आह्वान किया था। 

कर्नाटक में मोदी का इस महीने इस प्रकार का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वह राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन के लिए हुब्बल्लि आए थे और उन्होंने इस दौरान एक रोड शो भी किया था। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कई विकास योजनाओं व कार्यक्रमों का उल्लेख किया कहा कि राज्य की जनता देख सकती है कि उन्हें ‘डबल इंजन’ सरकार का कितना फायदा मिल रहा है। 

उन्होंने कहा कि वह जब केंद्र की सत्ता में आए थे तब देश में केवल तीन करोड़ ग्रामीण मकान ऐसे थे जहां नल से जल की आपूर्ति होती थी लेकिन अब ऐसे 11 करोड़ ग्रामीण घर हैं। ‘‘हर घर नल से जल अभियान’’ को सर्वश्रेष्ठ उदाहरण बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘डबल इंजन सरकार यानी दोगुना कल्याण, डबल इंजन सरकार यानी दोगुना विकास।’’

(इनपुट एजेंसी के साथ)

Web Title: PM Narendra Modi plays traditional drum during a public rally in Kalaburagi district watch Video

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे