Mann Ki Baat: अयोध्या मामले पर पीएम मोदी ने कहा 130 करोड़ भारतीयों ने फिर ये साबित कर दिया कि उनके लिए देशहित से बढ़कर कुछ नहीं
By धीरज पाल | Updated: November 24, 2019 11:32 IST2019-11-24T11:23:14+5:302019-11-24T11:32:43+5:30
PM Narendra Modi Mann Ki Baat live updates and highlights in hindi: यह 'मन की बात' तब प्रसारित किया जाएगा जब महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मची हुई हो। ऐसे में पीएम मोदी आज प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में कई सामाजिक मुद्दों पर अपने 'मन की बात' कर सकते हैं।

Mann Ki Baat: अयोध्या मामले पर पीएम मोदी ने कहा 130 करोड़ भारतीयों ने फिर ये साबित कर दिया कि उनके लिए देशहित से बढ़कर कुछ नहीं
PM Narendra Modi Mann Ki Baat live updates and highlights in hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात के जरिए आज (24 नवंबर) को देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का यह 59वां संस्करण है। यह पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में 6वीं बार है जब वो मन की बात कर रहे हैं।
इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले महीने की 27 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम पेश किया था। पढ़ें हर अपडेट्स...
-पीएम मोदी ने कहा हमारी सभ्यता, संस्कृति और भाषाएं पूरे विश्व को, विविधता में, एकता का सन्देश देती हैं।
-हमारी भारत भूमि पर सैकड़ों भाषाएं सदियों से पुष्पित पल्लवित होती रही हैं। हालांकि, हमें इस बात की भी चिंता होती है कि कहीं भाषाएं, बोलियां ख़त्म तो नहीं हो जाएगी। पिछले दिनों मुझे उत्तराखंड के धारचुला की कहानी पढ़ने मिली। मुझे काफी संतोष मिला।
-पीएम मोदी ने कहा कि हम सबको मिलकर परीक्षा के भय को भगाना है। मेरे युवा-साथी परीक्षाओं के समय हंसते-खिलखिलाते दिखें, पैरेंट्स तनाव मुक्त हों, टीचर आश्वस्त हों, इसी उद्देश्य को लेकर हम मन की बात के माध्यम से परीक्षा पर चर्चा, टाउन हाल के माध्यम से या फिर एग्जाम वॉरियर्स बुक के माध्यम से लगातार प्रयास कर रहें हैं। इस मिशन को देश-भर के विद्यार्थियों ने, पैरेंट्स ने, और टीचर्स ने गति दी इसके लिये मैं इन सबका आभारी हूं।
-पीएम मोदी ने कहा अयोध्या मामले पर 9 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, तो 130 करोड़ भारतीयों ने फिर ये साबित कर दिया कि उनके लिए देशहित से बढ़कर कुछ नहीं है। देश में, शांति, एकता और सदभावना के मूल्य सर्वोपरि हैं।
-देश में, शांति, एकता और सदभावना के मूल्य सर्वोपरि हैं। राम मंदिर पर जब फ़ैसला आया तो पूरे देश ने उसे दिल खोलकर गले लगाया। पूरी सहजता और शांति के साथ स्वीकार किया।