PM मोदी आज तीन देशों की यात्रा के लिए हो रहे रवाना, रक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर हो सकते हैं करार 

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 29, 2018 07:45 IST2018-05-29T07:45:36+5:302018-05-29T07:45:36+5:30

पीएम मोदी ने इंडोनेशिया, सिंगापुर और मलेशिया दौरे की पूर्व संध्या पर कहा कि इन तीनों देशों के साथ भारत के मजबूत संबंध हैं और उनके दौरे से देश की एक्ट ईस्ट नीति को और बढ़ावा मिलेगा।

pm narendra modi indonesia malaysia singapore visit today | PM मोदी आज तीन देशों की यात्रा के लिए हो रहे रवाना, रक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर हो सकते हैं करार 

PM मोदी आज तीन देशों की यात्रा के लिए हो रहे रवाना, रक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर हो सकते हैं करार 

नई दिल्ली, 29 मईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडोनेशिया, सिंगापुर और मलेशिया सहित तीन देशों की पांच दिवसीय दौरे के लिए विदेश रवाना हो रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी इन देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसमें रक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर करार हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि पीएम कुछ देर के लिए कुआलालमपुर में रुकेंगे, जहां वे मलयेशिया के नव नियुक्त प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी ने इंडोनेशिया, सिंगापुर और मलेशिया दौरे की पूर्व संध्या पर कहा कि इन तीनों देशों के साथ भारत के मजबूत संबंध हैं और उनके दौरे से देश की एक्ट ईस्ट नीति को और बढ़ावा मिलेगा। सिंगापुर में वह वार्षिक सुरक्षा सम्मेलन शांगरी ला वार्ता को एक जून को संबोधित करेंगे। 

उन्होंने कहा कि पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस सम्मेलन को संबोधित करेगा। क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर यह भारत के विचारों को व्यक्त करने का अवसर होगा। फेसबुक पेज पर जारी बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर मंगलवार को वह जकार्ता में होंगे। 

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री के रूप में यह मेरी पहली इंडोनेशिया यात्रा है। राष्ट्रपति विडोडो के साथ 30 मई को विचार- मर्श होगा। साथ ही भारत - इंडोनेशिया सीईओ के फोरम में हमारा संयुक्त वार्तालाप होगा। मैं इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करूंगा।' 

उन्होंने कहा कि 31 मई को सिंगापुर जाते समय थोड़े समय के लिए मलेशिया में रूकेंगे जहां मलेशिया के नये नेतृत्व को बधाई देंगे और प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री एक जून को सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकूब से मुलाकात करेंगे और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। 

दो जून को क्लीफोर्ड पियर में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे जहां 27 मार्च 1948 को गांधीजी की अस्थितयों का विसर्जन किया गया था। पीएम मोदी सरकार ने भारत की एक्ट ईस्ट नीति को शुरू किया था जिसका उद्देश्य एशिया प्रशांत क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करना है। 
(खबर इनपुट-भाषा)

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: pm narendra modi indonesia malaysia singapore visit today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे