प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय विमानतल का उद्घाटन किया
By भाषा | Updated: October 20, 2021 10:59 IST2021-10-20T10:59:58+5:302021-10-20T10:59:58+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय विमानतल का उद्घाटन किया
कुशीनगर (उप्र), 20 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय विमानतल का उद्घाटन किया ।
करीब 260 करोड़ रुपये की लागत से 589 एकड़ भूभाग में बना यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा है ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की विमान सेवाओं पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गयी ।
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में कहा कि कुशीनगर के इस अंतरराष्ट्रीय विमानतल को जल्द ही दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से सीधा जोड़ा जायेगा ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के नौवें हवाईअड्डे का उद्घाटन हुआ है, इससे पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।